पटना: सुल्तानगंज थाना के घघा घाट पर गंगामें डूबकर 8 बच्चे वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नहाने के दौरान यह हादसा हुआ. लोगों ने बताया कि गंगा पर पुल निर्माण की वजह से जगह-जगह कटाई हो रही है. इसके चलते इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : पटना: शवदाह गृह में पैसे मांगने के मामले में प्राथिमकी दर्ज, प्रशासन ने दिये कार्रवाई के आदेश
नहाने के दौरान हुआ हादसा
मृतक की पहचान 8 वर्षीय माणिक साहनी के रूप में की गई है. माणिक अपने पिता आशुतोष उर्फ मनीष साहनी के साथ घघा घाट पर गंगा में स्नान करने गया था. नहाने के दौरान माणिक गंगा की गहराई में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है.
इसे भी पढ़ें : पटना: अनियंत्रित ट्रैक्टर पुल से टकराकर गंगा नदी में गिरा
एनडीआरए ने शव परिजनों को सौंपा
बच्चा डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ. शव को परिजनों को सौंप दिया.