बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूल-कोचिंग खोलने को लेकर आज मुख्य सचिव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग - क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

लॉकडाउन के समय से ही बिहार के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखकर लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सरकार ने स्कूल और कोचिंग खोलने पर सरकार ने रोक लगा दी थी.

bihar
bihar

By

Published : Dec 17, 2020, 1:29 PM IST

पटनाः राज्य के सभी सरकारी, निजी स्कूल और कोचिंग खोलने के लिए गुरूवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई है. यह शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के भी कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.

गंभीरता से विचार कर रही सरकार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार हाई स्कूल खोलने को लेकर निर्णय ले सकती है. इसमें आठवीं , नौवीं और दसवीं कक्षा शामिल हो सकते हैं. वहीं निजी कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगी स्कूल खोलने का निर्णय
पिछले दिनों सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप स्कूल और कोचिंग खोलने को लेकर निर्णय लेगी. इससे आज की हाई लेवल मीटिंग कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही बिहार के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखकर लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सरकार ने स्कूल और कोचिंग खोलने पर सरकार ने रोक लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details