पटना:मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राजस्व भूमि सुधार के अंचल अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दी है. इस संबंध में मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर दिया है. जानकार बताते हैं कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा कई वैसे अंचल अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जिनका 3 साल या उसके करीब कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है.
इस संबंध में ही मुख्य सचिव दीपक कुमार ने तत्काल प्रभाव से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किए गए अंचला अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दी है. सूत्रों की मानें, तो चुनाव आयोग के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है. उम्मीद है कई अन्य विभागों में हुए तबादले पर भी जांच की जाएगी.
27 जून को हुआ ट्रांसफर
पिछले शनिवार को सचिवालय में छुट्टी का दिन होने के बावजूद कई विभागों में बड़े स्तर पर तबादला किया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जहां 300 अंचल अधिकारियों को इधर से उधर किया गया.