पटना :इनदिनों देश में कोरोना वायरस को लेकर लोग डरे सहमे हुए है. ऐसे में बिहार सरकार एहितायत के तौर पर कई अहम कदम उठा रही है. इसको लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बिहार में मरकज से वापस लौटने वाले सभी लोगों की लिस्ट हमारे पास आ चुकी है. सभी लोगों की जांच की जाएगी.
मरकज से लौटे बिहार के संदिग्धों की तलाश कर रही है ATS : दीपक कुमार - coronavirus
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि हमारे पास मरकज से वापस लौटन वाले लोगों की सूची आ चुकी है. लिस्ट में कुल 162 लोगों का नाम है. जिसमें से 52 लोग इंटरनेशनल ट्रेवलर हैं. सभी लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग बिहार में हैं और कुछ लोग बिहार से बाहर जा चुके हैं. सबको ट्रेस किया जा रहा है.
'संदिग्धों की तलाश कर रही है एटीएस टीम'
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि हमारे पास मरकज से वापस लौटन वाले लोगों की सूची आ चुकी है. लिस्ट में कुल 162 लोगों के नाम हैं. जिसमें से 52 लोग इंटरनेशनल ट्रेवलर हैं. सभी लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग बिहार में हैं और कुछ लोग बिहार से बाहर जा चुके हैं. सबको ट्रेस किया जा रहा है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बड़ा बयान
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मरकज के 86 लोग बिहार के हैं. 57 अंतराष्ट्रीय लोग बिहार में आये है. सबकी जांच हम करा रहे हैं. एटीएस को मामले में लगाये जाने पर डीजीपी ने कहा कि हर सवाल का हम जवाब नहीं दे सकते. एटीएस भी हमारा विंग ही है. एटीएस के पास कम काम है. इसलिए उन्हें भी लगाया गया है.