बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले मुख्यसचिव ने की बैठक, सभी जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश - अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस

दो घंटों से ज्यादा चलने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यसचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

मुख्यसचिव दीपक कुमार

By

Published : Nov 8, 2019, 2:16 PM IST

पटना:काफी लंबे समय से चल रहे अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में फैसला आने में अब बहुत कम समय ही बचा है. इससे पहले बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आपात बैठक की. इस दौरान मुख्यसचिव ने सभी जिले के जिलाधिकारी और एसपी से बात कर कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

दो घंटों से ज्यादा चलने वाली इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यसचिव ने सभी जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. बता दें अयोध्या मामले में जल्द ही फैसला आने वाला है. इसे मद्देनजर सूबे में विधि व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार सतर्कता बरत रही है.

पटना से जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

अयोध्या मामले में निर्णय को लेकर सतर्कता बरतने का निर्दश
सूत्रों के अनुसार सीमावर्ती जिलों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस में निर्णय को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर सर्तक रहने का निर्देश दिया है. साथ ही केंद्र और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details