बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Illegal Sand Mining: मुख्य सचिव ने किया बालू घाट का निरीक्षण.. कहा- 'अवैध खनन पर पूरी तरह लगेगी रोक' - बिहार में अवैध बालू खनन

राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चलता रहता है. अवैध खनन को लेकर आए दिन हत्याएं भी होते रहती है. इसको लेकर अब बिहार सरकार गंभीर हुई है जिसका नतीजा यह है कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव डीजीपी ने सोन बालू घाट का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने कहा अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाया जाएगा सरकार नई रणनीति बना रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 8:09 PM IST

आमिर सुबहानी ने किया बिहटा बालू घाट का निरीक्षण

पटना: बिहार में बालू का अवैध खनन को लेकर सरकार गंभीर दिख रही है. इसका नतीजा यह है कि बालू माफियाओं और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, बिहार डीजीपी आरएस भट्टी के अलावा पटना और भोजपुर जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी ने अवैध खनन को लेकर बिहटा के परेव सोन बालू घाट का निरीक्षण किया. आमिर सुबहानी ने कहा कि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाया जाएगा सरकार नई रणनीति बना रही है. अवैध खनन हो या कोई भी गलत हरकत, सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंःपटना में अवैध बालू खनन के आरोप में 18 गिरफ्तार, एक बालू लदी नाव जब्त

एनडीआरएफ मुख्यालय में मुख्य सचिव ने की बैठक: बिहटा स्थित 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय परिसर में बिहार सरकार के मुख्य सचिव,बिहार डीजीपी एवं पटना और भोजपुर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने एनजीटी के अधिकारी के साथ बैठक की और बालू के अवैध खनन के अलावा कई अन्य मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई. इसके बाद निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी , बिहार डीजीपी, खनन विभाग के अपर मुख्य सचिव ,पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव आदि लोग मौजूद थे.

"हमलोगों ने एनडीआरएफ कैंप में मीटिंग की. बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए नए उपाय निकाले गए हैं. बालू के साथ कोई अवैध काम नहीं है. एनजीटी ने जो भी कहा है हम उसका पालन करेंगे" - आमिर सुबहानी, मुख्य सचिव, बिहार सरकार

अवैध खनन पर लगेगी पूर्ण रोक: आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहटा के एनडीआरएफ के परिसर में बिहार के डीजीपी , खनन विभाग के अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा पटना और भोजपुर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में बालू के अवैध उत्खनन और ओवरलोडिंग को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही एनजीटी के अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई है. जहां एनजीटी के जारी दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा. बिहार सरकार सोन बालू घाट पर अवैध खनन और बालू ओवरलोडिंग को लेकर नए तरीके और रणनीति तैयार कर रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन को भी इस संबंध में दिशानिर्देश दिया गया है.सरकार पूरे बिहार में अब बालू के अवैध खनन पर रोक लगाएगी.

बढ़ गई है बालू माफियाओं की मनमानी: गौरतलब हो कि पटना राजधानी से सटे बिहटा इलाके में लगातार अवैध खनन को लेकर बालू माफियाओं के बीच आए दिन आपराधिक घटनाएं, गोलीबारी और हत्याएं भी होते रहती है. इसके अलावा जिला प्रशासन और खनन विभाग लगातार अवैध खनन को लेकर इलाके में कार्रवाई करते रहती है, दो दिन पूर्व ही बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी. जहां बिहटा थाना में कुल 26 बालू लदे वाहन को जब्त किया गया और 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा लगातार अवैध खनन को लेकर पुलिसिया कार्रवाई होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details