बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: अब मंत्री के आप्त सचिव नहीं कर पायेंगे सरकारी पत्राचार, मुख्य सचिव ने लिखा पत्र - ETV bharat news

अब आप्त सचिव न तो सरकारी कार्य और सरकारी पदाधिकारियों के साथ पत्राचार नहीं कर सकेंगे. मुख्य सचिव ने मंत्रियों के आप्त सचिव के कार्यों के आवंटन कर दिया है. मुख्य सचिव ने सभी विभाग के प्रमुख सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखा है. साथ ही मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को इससे संबंधित मंत्रियों को अवगत कराने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने लिखा पत्र
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने लिखा पत्र

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 10:45 PM IST

पटना:शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के आप्त सचिव और केके पाठक के बीच हुए विवाद के बाद सरकार ने मंत्रियों के आप्त सचिव (सरकारी) और आप्त सचिव (बाह्य) के कार्यों को लेकर आने वाली सभी अड़चनों को दूर कर दिया है. शुक्रवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने आप्त सचिव (सरकारी) और आप्त सचिव (बाह्य) के कार्यों का बांट दिया है. अब मंत्री के आप्त सचिव सरकारी पदाधिकारियों के साथ पत्राचार नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: KK Pathak :'स्कूल के ग्रीन लैंड की ऐसी तैसी कर दी.. इसे तोड़ो..' केके पाठक नालंदा में हेडमास्टर पर फायर

प्रशासनिक सेवाओं के पदाधिकरी के पास होता है अनुभव: मुख्य सचिव के द्वारा किये गये कार्यों के आवंटन में कहा गया है कि मंत्री के आप्त सचिव (सरकार) प्रशासनिक सेवाओं के पदाधिकरी होते हैं. जिन्हें सरकारी नियमों का जानकारी होती है. ऐसे में सरकारी आप्त सचिव के द्वारा सरकारी कार्य मंत्री के आदेशानुसार सरकार के अधिकारियों के साथ पत्राचार सबंधी कार्य और मंत्री द्वारा सौंपे गये अन्य सरकारी कार्य किये जायेंगे.

मौखिक विमर्श समीक्षा दिशा निर्देश व लिखित पत्राचार नहीं करेंगे: वहीं आप्त सचिव वाह्य का अनुभव एवं ज्ञान सरकारी आप्त सचिव से भिन्न होने के कारण वह माननीय मंत्री के यात्रा कार्यक्रम से संबंधित कार्य सरकारी महानुभावों एवं सामान्य जन से साक्षात्कार हेतु समय निर्धारण आदि संबंधी कार्य एवं माननीय मंत्री द्वारा सौंप गए अन्य गैर सरकारी कार्य करेंगे. आप्त सचिन वाह्य किसी भी अधिकारी के साथ विभागीय कार्य से संबंधित अपने स्तर पर मौखिक विमर्श समीक्षा दिशा निर्देश अथवा लिखित पत्राचार नहीं करेंगे.

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने लिखा पत्र: बतादें किहाल के दिनों में दिनों में शिक्षा विभाग में पत्राचार को लेकर विवाद हो गया था. इसके लिए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने मंत्रियों के आप्त सचिव सरकारी और आप्त सचिव वाह्य के कार्यों के आवंटन को लेकर सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखा है. मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को इससे संबंधित मंत्रियों को अवगत कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ सरकार की ओर से प्रखंड स्तर तक सामान्य समिति का गठन किया गया है. किस अधिकारी के जिम्मे में क्या कार्य होगा उसकी भी अधिसूचना जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details