बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ायी गश्ती टीम, ठंड के मौसम में नहीं होगी चोरी - रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाई आरपीएफ की पेट्रोलिंग

ठंड का मौसम देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में गश्ती टीम बढ़ा (Railway increased Patrolling by RPF in trains) दिया है. आए दिन ठंड में ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा की जितनी भी लंबी दूरी की ट्रेन है. उन ट्रेनों में आरपीएफ के द्वारा गस्त बढ़ाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना ट्रेनों में बढ़या गया गस्ती टीम
पटना ट्रेनों में बढ़या गया गस्ती टीम

By

Published : Dec 9, 2022, 6:16 PM IST

पटना:रेलवे की सेवा का इस्तेमाल हर दिन लाखों यात्री करते हैं. रेलवे को भारत की लाइफलाइन मानी जाती है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे तरह-तरह के प्रयास करता है. कई बार यात्रा के दौरान बहुत से यात्रियों का सामान भी चोरी हो जाता है. ठंड के मौसम शुरू होने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है. एसे में ट्रेनों में आरपीएफ के द्वारा गश्त बढ़ाया (Patrolling increased by RPF in trains) गया है. दस्तों के पास बॉडी वार्न कैमरे और ड्रैगन लाइट दिया गया है.

यह भी पढ़ें:'बिहार में रेल इंजन चोरी की खबर झूठी' : पूर्व मध्य रेलवे CPRO ने कहा- गड्डे को बताया जा रहा सुरंग

जीआरपी और आरपीएफ से 200 ट्रेनों में चल रहे दस्ता:ठंड में ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी गश्ती टीम बढ़ाती है. इसको लेकर के पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार (Chief PRO of East Central Railway) से बात की तो उन्होंने कहा कि जितनी भी लंबी दूरी की ट्रेन है. उन ट्रेनों में आरपीएफ के द्वारा गस्त बढ़ाया गया है. दस्तों के पास बॉडी वार्न कैमरे और ड्रैगन लाइट दिया गया है. जल्द ही बॉडी वार्न कैमरों की संख्या बढ़ने जा रही है. जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त प्रयास से 200 ट्रेनों में सचल दस्ता चल रहे हैं. ठंड में चोरी की घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है. इसी आधार पर सचल दस्तों की संख्या को बढ़ाया गया है जबकि ट्रेनों की रैंडम चेकिंग भी कराई जा रही है.

"जितनी भी लंबी दूरी की ट्रेन है. उन ट्रेनों में आरपीएफ के द्वारा गस्त बढ़ाया गया है. दस्तों के पास बॉडी वार्न कैमरे और ड्रैगन लाइट दिया गया है. जल्द ही बॉडी वार्न कैमरों की संख्या बढ़ने जा रही है. जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त प्रयास से 200 ट्रेनों में सचल दस्ता चल रहे हैं. ठंड में चोरी की घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है. इसी आधार पर सचल दस्तों की संख्या को बढ़ाया गया है जबकि ट्रेनों की रैंडम चेकिंग भी कराई जा रही है." :-वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

"जब जब ठंड का मौसम आता है चोरी की घटनाएं ट्रेनों में बढ़ जाती है. जिसका नतीजा है कि जो रेलवे प्रशासन है दिनों में गश्त कम कर देती है और रात्रि में खास करके चोरी की घटनाएं अधिकांश होती है. रात्रि में अगर विशेष ध्यान देगी तो बोगी में घटनाएं नहीं होंगी." :-रेलयात्री

आरपीएफ द्वारा बनाई गई टीम:रेलवे प्रशासन की तरफ से ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए भी ट्रेनों में रेल यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गश्त बढ़ा रही है और आरपीएफ के द्वारा इसके लिए टीम बना दिया गया है. जो कि ट्रेनों में गस्त करेंगे जिससे कि रेल यात्रियों को परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details