बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मध्य कमान सेनाध्यक्ष शनिवार को आएंगे दानापुर, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - दानापुर छावनी

आर्मी के सेंट्रल कमान लख‍नऊ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल आईएस घुमन शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर दानापुर छावनी आएंगे.

IS Ghuman
ले. जनरल आईएस घुमन

By

Published : Feb 19, 2021, 10:36 PM IST

पटना (दानापुर):सेना के सेंट्रल कमान लख‍नऊ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल आईएस घुमन शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर दानापुर छावनी आएंगे. इस दौरान घुमन झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल के साथ सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे.

ले. जनरल घुमन सेंट्रल कमान के जीओसी बनने के बाद पहली बार दानापुर छावनी आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ले. जनरल घुमन सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सेना में सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों व उनके परिवारों की समुचित देखभाल की जानकारी लेंगे.

ले. जनरल घुमन बीआरसी के कमांडेंट, सैनिक अस्पताल के सीओ, सप्लाई डिपो के सीओ व सिंगनल कोर के सीओ समेत सैन्य अधिकारियों के साथ भी विचार-विर्मश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details