पटनाः शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को बधाई दी है. अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों ने जो योगदान दिया है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए CM नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस की दी बधाई - नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस की दी बधाई
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नीतीश कुमार ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि राज्य के शिक्षकों को हर स्तर पर आदर और सम्मान मिलना चाहिए.
'शिक्षकों को मिलना चाहिए आदर और सम्मान'
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नीतीश कुमार ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि राज्य के शिक्षकों को हर स्तर पर आदर और सम्मान मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम, भाईचारा और सदभाव की भावना विकसित हो.
शिक्षक बच्चों के अंदर पैदा करें उत्साह
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि शिक्षकों को बच्चों के अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना विकसित करनी चाहिए. ताकि वे अपनी योग्यता, ज्ञान, विज्ञान और व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्जवल करें.