पटना:राजेंद्र नगर स्थित हर्बल गार्डन का राजकीय आयुर्वेद कॉलेज पटना और वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जीर्णोद्धार किया गया. कायाकल्प होने के बाद अब हर्बल गार्डन को अपने उद्घाटन का इंतजार है. ऐसे में आयुर्वेद कॉलेज की तरफ से सीएम को गार्डन के उद्घाटन के लिए पत्र भेजा जा चुका है. कॉलेज प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि आगामी 16 फरवरी को मुख्यमंत्री हर्बल गार्डन का उद्घाटन करेंगे.
आयुर्वेद कॉलेज द्वारा बनाए गए हर्बल गार्डन का 16 फरवरी को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन - Chief Minister will inaugurate herbal garden on 16 February
राजेन्द्र नगर स्थित हर्बल गार्डन का राजकीय आयुर्वेद कॉलेज पटना और वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जीर्णोद्धार किया गया. वहीं, इस गार्डन में आयुर्वेद के तीन विभुतियों की प्रतिमा भी लगाई गई हैं. जिसका अनवारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 फरवरी को करेंगे.
'राजेंद्र नगर में पहले से महाविद्यालय का हर्बल गार्डन था. यह 1954 में बना था. मगर बाद के सालों में यह बदहाल हो गया और पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. अब इस हर्बल गार्डन को वन एवं पर्यावरण विभाग के सहयोग से जीर्णोद्धार कराया गया है और इसके लिए वन एवं पर्यावरण विभाग को कॉलेज की तरफ से ₹70 लाख का आवंटन किया गया. ऐसे में जीर्णोद्धार के बाद इसका पुन उद्घाटन के लिए कॉलेज की तरफ से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है'.-डॉ दिनेश्वर प्रसाद, प्राचार्य, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय
तीन वैद्यों की प्रतिमा का भी होगा अनावरण
डॉ दिनेश्वर ने बताया कि हर्बल गार्डन में मुख्यमंत्री द्वारा आयुर्वेद के तीन पूर्व विभूतियों वैद्य भाव प्रकाश, वैद्य प्रियव्रत शर्मा और वैद्य राम लखन सिंह की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा. प्राचार्य डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस हर्बल गार्डन में आयुर्वेद में वर्णित सभी 400 से अधिक प्रकार के पौधे को लगाया जाना है जिसमें से अब तक 200 के करीब पौधे लगाए जा चुके हैं.