पटना: जिले में मुख्यमंत्री आवास में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. इस बार मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना सचिव अनुपम कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अनुपम कुमार कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे.
पटना: मुख्यमंत्री आवास पर फिर कोविड-19 का अटैक, CM के सचिव हुए कोरोना संक्रमित - पटना समाचार
जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना सचिव अनुपम कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस केस के बाद मुख्यमंत्री आवास पर हड़कंप मच गया है.
कोरोना केस से मचा हड़कंप
जिले में मुख्यमंत्री आवास में कोरोना का केस आने से हड़कंप मच गया है. जिले में एक बार फिर काफी संख्या में कर्मचारियों और कई पदाधिकारियों का कोरोना जांच कराया जाएगा. इसके पहले भी मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री की भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के सुरक्षा से जुड़े कई अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए थे.
दो सप्ताह तक कार्यक्रम स्थगित
इस केस के बाद मुख्यमंत्री ने दो सप्ताह तक सारे कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. वहीं एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास में सीएम के सचिव कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना प्राप्त की गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री की जनसभा भी शुरू की जानी वाली है.