बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मुख्यमंत्री ने फतुहा प्रखंड में झंडोत्तोलन में लिया भाग, गांव में खुशी का माहौल - दलित टोला के सबसे वृद्ध व्यक्ति है

फतुहा प्रखण्ड के मछरियामा पंचायत के दलित टोला बस्ती में झपसी मोची जो दलित टोला के सबसे वृद्ध व्यक्ति है, जो अपना जीवन बसर बैंड-बाजा के काम करके करते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उनके साथ तिरंगा को सलामी देकर राष्ट्र ध्वज फहराया.

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

By

Published : Jan 26, 2020, 5:39 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहारवासियों को गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई दी. साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर फतुहा प्रखण्ड के मच्छरियामा पंचायत के दलित टोला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 85 वर्षीय दलित टोला निवासी झपसी मोची से अपने सामने झंडोतोलन करवाया.

झपसी मोची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष झंडोत्तोलन कर अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहे है. इस झंडतोलन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. झपसी मोची बेंड-बाजा का काम करते थे और आज पूरे गांव में उनकी चर्चा चल रही है.

झपसी मोची तिरंगा को सलामी देकर राष्ट्र ध्वज फहराया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गर्व कर रहे है ग्रामीण
फतुहा प्रखण्ड के मछरियामा पंचायत के दलित टोला बस्ती में झपसी मोची जो दलित टोला के सबसे वृद्ध व्यक्ति है, जो अपना जीवन बसर बैंड-बाजा के काम करके करते है. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष उनके साथ तिरंगा को सलामी देकर राष्ट्र ध्वज फहराया.

मुख्यमंत्री ने झंडोत्तोलन में लिया भाग

हालांकि इस झंडोत्तोलन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. पूरे गांव मे उनकी चर्चा चल रही है. सब लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गर्व कर रहे है कि शायद देश के पहले मुख्यमंत्री है. जो सबका साथ-सबका विकास के रास्ते पर चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details