पटना:भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और जननेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज 119वीं जयंती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कदमकुआं स्थित उनके आवास महिला चरखा समिति (Mahila Charkha Samiti) पहुंचे. जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों को युवाओं और छात्रों के बीच ले जाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें -JP जयंती पर CM नीतीश और राज्यपाल फागू चौहान ने दी श्रद्धांजलि
"जेपी का जो विचार है और जैसा उन्होंने नेतृत्व किया उसी से हम सब लोग जाने और सीखे उसके आधार पर आज हम सब काम कर रहे हैं. बापू (महात्मा गांधी), जेपी और लोहिया के विचारों को ही अपनाते हुए सामाज को आगे बढ़ा रहे हैं." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जेपी के बताए रास्ते पर हमने चलने का संकल्प लिया. लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों को युवाओं और छात्रों के बीच ले जाने की जरूरत है. वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे. उन्होंने सम्पूर्ण क्रांति के जरिए भ्रष्टाचार और तानाशाही व्यवस्था के खिलाफ जन आन्दोलन करने का काम किया था. मुख्यमंत्री ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि हम लोग 15-16 आदमी थे और यहीं बैठकर हम लोगों की मीटिंग हुआ करती थी.