बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 लाख से ज्यादा सरकारी और निजी रोजगार का करेंगे सृजन: नीतीश कुमार - More than 20 lakh jobs

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने बजट में जो बातें तय की है, उन पर हम अगले वित्तीय वर्ष से काम शुरू कर देंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हम 19 लाख नहीं बल्कि 20 लाख से ज्यादा सरकारी और निजी रोजगार का सृजन करेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Feb 22, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 8:11 PM IST

पटना:वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार का बजट आज वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा में पेश किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने बजट में जो बातें तय की है, उन पर हम अगले वित्तीय वर्ष से काम शुरू कर देंगे. हमने तमाम चीजों का ध्यान रखा है और आत्मनिर्भर बिहार और सात निश्चय के तहत किए गए कार्यों को प्रमुखता से पूरा करेंगे.

''हम रोजगार का सृजन भी करेंगे और 19 लाख नहीं बल्कि 20 लाख से ज्यादा सरकारी और निजी रोजगार के अवसर बिहार में पैदा करेंगे''-नीतीश कुमार,मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

'कोरोना काल में पहुंचाई 10 हजार करोड़ की मदद'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने बजट में प्राथमिकताओं की बात की है. सीएम ने कहा कि हमने कोरोना वायरस संक्रमण के मुश्किल समय में भी केंद्र के सहयोग और राज्य मद से लोगों को 10 हजार करोड़ की मदद पहुंचाई है. ऐसे मुश्किल समय में भी हमने बिहार की तमाम जरूरतों का ध्यान रखा है और लोगों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं.

बता दें कि वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 55 मिनट के बजट भाषण में 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. ये बीते साल से 6542 करोड़ रुपए ज्यादा है. साथ ही 2 लाख 18 हजार 502 करोड़ की अनुमानित आय भी सदन को बताई.

ये भी पढ़ें-बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

किस विभाग के लिए कितना बजट

  • शिक्षा विभागके लिए सबसे अधिक 38035.93 करोड़
  • पेंशन मद में 21817.14करोड़ की व्यवस्था
  • ग्रामीण विकास विभागके लिए 16409.66 करोड़
  • सूद भुगतानके लिये 14517.41 करोड़ की व्यवस्था
  • गृह विभागके लिये 13973.25 करोड़
  • स्वास्थ्य विभागके लिए 13264.87 करोड़
  • पंचायती राज के लिए 9544.93 करोड़
  • ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 9424.14 करोड़
  • ऊर्जा विभाग के लिए 8560करोड़
  • समाज कल्याणके लिए 8159.15करोड़
  • नगर विकास आवास विभागके लिए 7767.13 करोड़
  • पथ निर्माण के लिए5803.60करोड़
  • भवन निर्माणके लिए 5321.41करोड़
  • जल संसाधन के लिए 4074.38 करोड़
  • कृषि विभाग के लिए3335.47 करोड़
  • उद्योग विभाग के लिए 1285.17करोड़
  • मछली उत्पादनकी योजना के लिए 500करोड़
  • गौवंश विकास संस्थान की स्थापना के लिए 500 करोड़
  • वाटर ड्रेनेज के लिए450करोड़ का प्रावधान
  • बाल हृदय योजनाओं के लिये 300 करोड़
  • अल्पसंख्यक विकास के लिए 562.63 करोड़
  • शहरी क्षेत्र में बाईपास निर्माणके लिए 200 करोड़

ये भी पढ़ें-बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी

वित्त मंत्री तारकिशोर के भाषण की बड़ी बातें

  • विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रावधान
  • किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन खरीदी
  • राज्य से बाहर काम करने वाले कामगारों का डाटा संधारित किया जाएगा
  • सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह बनवाएंगे
  • नदी घाटों में शवदाह गृह बनवाएंगे
  • बहुमंजिला भवन बनाकर आवास दिया जाएगा
  • कोविड ने अर्थ व्यवस्था को दबाव में डाला
  • कोविड को पराजित करने की व्यवस्था की गई
  • लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों में रहना पड़ा
  • लोगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई
  • बाहर फंसे प्रवासियों को 1000 रुपए का भुगतान
  • श्रमिकों को ट्रेनों के जरिए बिहार लाया गया
  • वृद्धजनों को तीन महीने का अग्रिम पेंशन
  • कोरोना से रिकवरी रेट बिहार में 99%
  • कोरोना का संकट अभी टला नहीं है
  • वैज्ञानिक दो वैक्सीन बनाने में सफल हुए हैं
  • वैज्ञानिकों के बेहतर काम के लिए आभार
  • महिलाओं को 35% आरक्षण
  • हर घर बिजली की व्यवस्था
  • हर घर में नल का जल पहुंचा रहे हैं
  • लक्ष्य के अनुसार बिहार में काम
  • सभी 38 जिला ओडीएफ घोषित किए गए
  • 86.35 लाख घर आच्छादित किए गए हैं
  • 4643 टोलों में योजना की स्वीकृति दी गई
  • आत्मनिर्भर भारत पैकेज से बिहार को फायदा हुआ
  • ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण
  • 12 जिलों में पारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
  • 5 जिलों में फॉर्मेसी कॉलेज की स्थापना
  • तीन नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना
Last Updated : Feb 22, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details