बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अधिक अमीर उनके बेटे निशांत - Nitish Kumar's son Nishant

मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों ने भी अपनी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास नगदी 35 हजार 885 रुपये है, तो वहीं उनके बेटे निशांत के पास 28 हजार 297 रुपये है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Dec 31, 2020, 10:58 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चल अचल संपत्ति नए साल शुरू होने से पहले सार्वजनिक कर दी है. मुख्यमंत्री के पास पिछले साल नगदी 38 हजार 39 रुपये थी. उनके पास कुल 16 लाख 53 हजार 404 रुपए की चल और 40 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. वहीं, उनके बेटे निशांत के पास एक करोड़ 57 लाख 48 हजार रुपए की चल और एक करोड़ 48 लाख 81 हजार 694 रुपए की अचल संपत्ति है.

सीएम नीतीश कुमार के पास 12 गाय
मुख्यमंत्री के पास 12 गाय और 6 बछड़े भी हैं. पिछले साल उनके पास 10 गाय और 7 बछड़े थे. पिछले साल के मुकाबले पशुधन में दो गाय और बढ़ गयी है. वहीं एक बछड़े की संख्या घट गई है.

सीएम के पास फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास न्यू दिल्ली द्वारिका में पहले से फ्लैट भी है. मुख्यमंत्री के पास फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत 11 लाख 32 हजार 753 रुपए है, तो ही उनके बेटे के पास हुंडई ग्रैंड 110 एस्टा कार है. जिसकी कीमत 6 लाख 40 हजार 789 रुपये है. मुख्यमंत्री के पास 98 हजार की ज्वेलरी है तो ही उनके बेटे के पास 20 लाख 73 हजार 500 रुपए की ज्वेलरी है.

सरकार में पारदर्शिता दिखाना उद्देश्य
मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट में 35 हजार रुपये जमा है. जबकि उनके बेटे के अकाउंट में 26 हजार से अधिक रुपए जमा है. बेटे निशांत के पीपीएफ अकाउंट में 25 लाख 45 हजार 469 रुपये और फिक्स्ड डिपॉजिट 78 लाख 50 हजार 267 रुपए है. मुख्यमंत्री ने संपत्ति सार्वजनिक करने की व्यवस्था सरकार में पारदर्शिता दिखाने के लिए शुरू की थी और लगातार हर साल इसे कायम रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details