पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी और रोकथाम के साथ लोगों को दी जा रही राहत के संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 7 दिनों के अंदर अन्य राज्यों से बिहार आने के इच्छुक लोगों को वापस लाने के लिए हर संभव कार्रवाई करें. नजदीक के राज्यों से जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं उन्हें बस से भी लाने की व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैंडम टेस्ट की जगह हर रोज 10 हजार टेस्ट करने का भी निर्देश दिया.
कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की उच्चस्तरीय समीक्षा, कई दिशानिर्देश दिये - Lockdown
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो अपने आप को, अपने परिवार को और समाज को इस बड़ी विपत्ति से बचा पाएंगे.
कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सीएम ने एक बार फिर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और बचाव एवं राहत कार्यों की पूरी जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये:
- मुख्यमंत्री ने 7 दिनों के अंदर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले इच्छुक लोगों को वापस लाने के लिए, अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
- नजदीक के राज्यों से जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं उन्हें बसों से लाने की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके लिए आवश्यक समन्वय स्थापित करने के लिए कहा.
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जितनी बड़ी संख्या में प्रवासी आ रहे हैं उसे देखते हुए अब रैंडम जांच से काम नहीं चलेगा. अधिक से अधिक टेस्टिंग करने की व्यवस्था करें और कम से कम 10 हजार तक टेस्ट हर रोज करने की व्यवस्था की जाये.
- मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन सप्लाई प्लस ऑक्सीमीटर और अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिया और पर्याप्त बेड तैयार रखने के लिए कहा.
- मुख्यमंत्री ने अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों में ओपीडी व्यवस्था दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया. निजी अस्पताल भी सामान्य रूप से चलें ताकि अन्य बीमारियों के इलाज में मरीजों को कोई कठिनाई न हो.
- स्किल मैपिंग के अनुसार रोजगार सृजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. इससे राज्य में संचालित इकाइयों में रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है. साथ ही स्किल मैपिंग के अनुरूप निर्माण इकाइयों की स्थापना की दिशा में भी समुचित कार्रवाई करने का सीएम ने निर्देश दिया है.
- नए राशन कार्ड बनाने के संबंध में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया.
- मुख्यमंत्री ने फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान के वितरण में और तेजी लाने के लिए कहा.
सभी के सहयोग से करेंगे महामारी पर विजय प्राप्त
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो अपने आप को, अपने परिवार को और समाज को इस बड़ी विपत्ति से बचा पाएंगे. सभी लोग सचेत और सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी लोगों के सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे.