पटना: नहाय खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व (chhath mahaparv 2022) की शुरुआत हो गई है. लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे बिहार में खुशी और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. छठ पूजा के मद्देनजर घाटों पर बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट है. वहीं रेल से यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेल प्रशासन लगातार जरुरी दिशा-निर्देश जारी कर रही है. छठ महापर्व को लेकर बधाईयों का सिलसिला भी शुरु हो गया है. आम आदमी के साथ-साथ नेता भी लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा
.
नीतीश कुमार ने दी छठ की शुभकामनाएं:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने छठ महापर्व को लेकर पूरे देशवासियों को शुभकामना संदेश (chhath festival greetings messages) दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शुभकामना संदेश देते हुए लिखा ''लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है. जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन अस्ताचल और उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं''.
राज्य की शांति के लिए की प्रार्थना:छठ महापर्व के शुभकामना संदेश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की सुरक्षा और शांति के लिए भी प्रार्थना किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना की है'. गौरतलब है कि चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के लिए महीनों पहले से तैयारियां शुरु कर दी जाती है.
आज से महापर्व की शुरुआत:आज से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. यह पर्व 28 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान छठ घाटों पर छठ व्रती और श्रद्धालू मौजूद रहते हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनायें.
ये भी पढ़ें-सूर्योपासना के पर्व को क्यों कहते हैं 'छठी माई', जानें शास्त्रों में वर्णित पूरी कथा और महत्व