बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vijayadashami 2023: 'सद्भाव, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाएं विजयादशमी..' CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विजयादशमी के शुभ अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि विजयादशमी, विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है.

विजयादशमी की मुख्यमंत्री नीतीश ने दी शुभकामनाएं
विजयादशमी की मुख्यमंत्री नीतीश ने दी शुभकामनाएं

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 9:44 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजयादशमी के शुभ मौके पर लोगों को इसकी हार्दिक बधाई दी है. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इसे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है.

पढ़ें-Ravan Dahan 2023: दशहरा आज, पटना में 5 बजे होगा रावण दहन.. जानें अन्य जिलों में रावण वध का समय

विजयादशमी की मुख्यमंत्री नीतीश ने दी शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह हमारे जीवन में संयम एवं आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व है. इस पर्व को सद्भाव, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं. बता दें कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. विजयादशमी को विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. देश के कई हिस्से में दशहरे के मौके पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाता है.

इस समय में होगा रावण का दहन:राजधानी पटना में रावण दहन का समय संध्या साढ़े पांच बजे के बाद का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचेंगे. इस बार वहां 70 फीट के रावण, 65 फीट के मेघनाथ और 60 फीट के कुंभकरण का पुतला तैयार किया गया है. सिर्फ पटना में बीस स्थानों पर रावण वध कार्यक्रम आयोजित है.

शुभ मुहूर्त:रावण दहन के लिए शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक का समय शुभ माना गया है. 05:43 बजे के बाद रावण दहन किया जाएगा. रावण दहन का सबसे उत्तम मुहूर्त शाम 7:19 बजे से रात 8:54 बजे तक का है. दहशरे के दिन सबसे पहले देवी और फिर भगवान श्री राम की पूजा की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details