बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में लिया कोरोना का टीका

बिहार में आज से तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सहयोगियों के साथ कोरोना का वैक्सीन लिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे वैक्सीन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे वैक्सीन

By

Published : Feb 28, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 1:09 PM IST

पटना: पूरे देश सहित बिहार में भी आज से तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ने भी आज कोरोना की टीका लिया. पटना IGIMS में सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यंत्री सहित कई मंत्री और विधायकों ने भी कोरोना का टीका लगवाएंगे.

दरअसल, कोरोना वैक्सीन आने के बाद से लगातार विपक्ष टीका को लेकर सवाल उठाता रहा है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने आज कोरोना का टीका लगवाया.

पढ़े:विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन


तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 22 लाख लोगों को वैक्सीन दी जानी है. 60 साल से अधिक उम्र के लोग या फिर 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान में औपचारिक तौर पर वैक्सीन लेकर अभियान की शुरुआत की.

निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि तीसरे चरण का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो रहा है. पोर्टल पर लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कुल मिलाकर पूरे बिहार में 800 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है, जहां कोरोना टीका लगाया जाएगा. 800 में से 50 निजी अस्पताल भी शामिल हैं.

Last Updated : Mar 1, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details