बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे आर ब्लॉक दीघा रोड का उद्घाटन, बनाने में खर्च हुए 300 करोड़ - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 जनवरी को आर ब्लॉक दीघा रोड का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इसे बनाने में 300 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए. आर ब्लॉक दीघा रोड बनाने में देश-विदेश की आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया. लोगों की सुरक्षा का भी खास खयाल रखा गया है. यह बिहार का पहला मॉडल रोड है.

R Block digha road
आर ब्लॉक दीघा रोड

By

Published : Jan 13, 2021, 6:54 PM IST

पटना: रेलवे की जमीन को लेकर बिहार सरकार ने फोरलेन और सिक्स लेन आर ब्लॉक दीघा रोड का निर्माण किया है. रिकॉर्ड समय में इसका निर्माण किया गया. इसे बनाने में 300 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए. 15 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे. आर ब्लॉक दीघा रोड बनाने में देश-विदेश की आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया. लोगों की सुरक्षा का भी खास खयाल रखा गया है. रोड पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.

आर ब्लॉक दीघा रोड पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू है, लेकिन अभी ट्रायल बेस पर गाड़ियों को चलाया जा रहा है. 15 जनवरी को मुख्यमंत्री इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे. 7 किलोमीटर से अधिक लंबा सड़क कई सुविधाओं से लैस है. सड़क किनारे रहने वाले लोगों को गाड़ियों की आवाज से परेशानी न हो इसके लिए साउंडप्रूफ व्यवस्था की गई है. वहीं, कई तरह के सुरक्षात्मक उपाय भी किए गए हैं.

देखें रिपोर्ट

पटना का लाइफ लाइन बनेगा आर ब्लॉक दीघा रोड
बिहार रोड स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा "दुनिया की सबसे बेहतर तकनीक का प्रयोग आर ब्लॉक दीघा पथ बनाने में किया गया है. राजधानी के लोगों ने इस पथ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि यह पटना का लाइफ लाइन बनेगा. जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और समय की भी बचत होगी."

"एक मॉडल रोड में जो भी सुविधाएं हो सकती हैं सारी सुविधाएं हमलोगों ने दिया है. ट्वायलेट ब्लॉक, फूट ओवर ब्रिज, पैदल चलने के लिए अलग से फूटपाथ और कुछ इलाके में अलग से सर्विस रोड बनाया गया है."- संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, बिहार रोड स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन

बिहार रोड स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार.

"जाम की समस्या से परेशान लोगों को इस रोड से राहत मिली है. समय की बचत भी हो रही है. पटना में ऐसा रोड कहीं नहीं है. सुरक्षा के लिए भी कई तरह की सुविधाएं दी गईं हैं."- शंभू कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट

रेलवे की जमीन पर बनी सड़क
दीघा पथ पर कभी दीघा से आर ब्लॉक तक ट्रेन चलती थी. लालू यादव ने इस रूट पर ट्रेन परिचालन की शुरुआत की थी. लोगों के लिए ट्रेन उपयोगी साबित नहीं हुई. मुख्यमंत्री लगातार प्रयास करते रहे कि रेलवे की जमीन मिल जाए और इसपर सड़क का निर्माण हो. काफी मशक्कत के बाद बिहार सरकार को जमीन मिली, जिसके बाद सड़क बनाई गई. इस रोड पर बड़ी संख्या में पेड़ लगे हुए थे, जिन्हें काटा गया. कई पेड़ों को दूसरे जगह आधुनिक तकनीक से शिफ्ट भी किया गया, लेकिन उसमें से अधिकांश सूख गए. नई सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में पेड़ लगाए गए हैं.

आर ब्लॉक दीघा रोड की विशेषता

  • 2019 से इसका निर्माण शुरू हुआ. कोरोना काल में भी तेजी से काम किया गया.
  • छह जगह बस स्टॉप बनाए गए हैं
  • आर ब्लॉक जीरो प्वाइंट पर खूबसूरत पार्क बनाया गया है, जिसमें झरना भी है.
  • एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं.
  • 5.14 मीटर चौड़ाई वाले तीन फ्लाईओवर बनाए गए हैं.
  • 6.4 मीटर का हिस्सा मेट्रो के लिए सुरक्षित रखा गया.
  • एक सोलर ग्रिड भी प्रस्तावित है.
  • 2 मीटर चौड़ा फूटपाथ का निर्माण किया गया.
  • 8.21 मीटर सिक्स लेन की चौड़ाई है.
  • आर ब्लॉक और दीघा में शौचालय की व्यवस्था की गई है.
  • सात जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details