पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमारवर्ष नए साल में आज पहला जनता दरबार लगाने जा रहे हैं. जिसमें लोगों की शिकायत सुनेंगे और ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. जनता दरबार में तय विभागों की समस्याएं ली जाएंगी. जनता दरबार में संबंधित विभाग के सभी मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
सीएम नीतीश का पहला जनता दरबार आज: कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे आज नए साल का दूसरा सोमवार है. लेकिन पहले सोमवार को 1 जनवरी होने के कारण जनता दरबार का आयोजन नहीं हुआ था. 8 जनवरी को मुख्यमंत्री साल का पहला कैबिनेट की बैठक भी करने जा रहे हैं. शाम 4:00 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी. जिसमें कई एजेंट पर मुहर लगा सकती है.
नये साल में पहली कैबिनट बैठक: साल का पहला कैबिनेट होने के कारण मुख्यमंत्री कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. जिस पर सब की नजर रहेगी. खासकर महागठबंधन की सरकार ने 10 लाख नौकरी 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है. स्वास्थ्य और अन्य विभाग में अभी बड़े पैमाने पर बहाली होने की बात सरकार की ओर से की जा रही है. इससे पहले 26 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. जो 2023 का अंतिम कैबिनेट था अब नए साल में 2 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.