पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को पटना शहर के कुछ इलाकों का भ्रमण किया. पूरे काफिले के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सगुना मोड़, दानापुर, दीघा, गांधी मैदान, इनकम टैक्स सहित कई इलाकों में गए. इस दौरान उन्होंने देखा कि लोग मास्क लगा रहे हैं या नहीं. जिसके बाद सीएम ने ट्वीट कर बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: BPSC के रिजल्ट पर उठने लगे सवाल, JVP ने कहा- रिजल्ट में हुई है गड़बड़ी
नीतीश कुमार ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया. देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें.
चार बार लगाया गया लॉकडाउन
बता दें कि बिहार सरकार ने 5 मई को पहली बार लॉकडाउन लगाया था. 10 दिनों के लिए लगे लॉकडाउन के बाद दूसरी बार फिर से 10 दिनों के लिए 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया. तीसरी बार सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद 8 जून तक लॉकडाउन लगाया गया था.