पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के सामने पथ निर्माण विभाग की ओर से बिहार में चल रही योजनाओं को लेकर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन और सभी अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक 12:15 बजे से मुख्यमंत्री आवास के कार्यालय संकल्प में होगा.
यह भी पढ़ें-आज शाम बिहार कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सुदूर इलाकों से राजधानी पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटे रखा है. लक्ष्य पर विभाग किस तरह से काम कर रहा है सीएम बैठक में इसकी रिपोर्ट लेंगे. इसके साथ ही बिहार में चल रही बड़ी परियोजनाओं की स्थिति पर भी नीतीश रिपोर्ट लेंगे. बिहार में चल रही कई परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण में देर हो रही है. मुख्यमंत्री बैठक में इस संबंध में भी दिशा-निर्देश दे सकते हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों के मेंटेनेंस को लेकर कई निर्देश दिए थे. उन्होंने विभाग को नई सड़कों का मेंटेनेंस खुद करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही पुलों के मेंटेनेंस को लेकर भी मुख्यमंत्री ने विभाग को निर्देश दिया था. नीतीश इस संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी लेंगे.
यह भी पढ़ें-75 देशों तक पहुंचेगा 'मेड इन बिहार' उत्पाद, लघु उद्योग बनेंगे सशक्त- शाहनवाज हुसैन