पटना: बिहार विधानसभा के पहले सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में अमर्यादित निजी टिप्पणी कर डाली. जिसको लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विपक्ष का ऐसा आचरण कहीं से उचित नहीं है. उनका इशारा तेजस्वी यादव पर था.
तेजस्वी यादव के बयान पर बोले नीतीश, विधानसभा में आचरण सही होना चाहिये - Statement of Tejashwi Yadav
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अमर्यादित टिप्पणी करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विपक्ष का ऐसा आचरण कहीं से उचित नहीं है.
![तेजस्वी यादव के बयान पर बोले नीतीश, विधानसभा में आचरण सही होना चाहिये minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9689013-thumbnail-3x2-patna.jpg)
JDU और BJP की सरकार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह भी कहा कि जब भ्रष्टाचार का मामला आया था तब मैंने यह कहा था कि आप पब्लिक फोरम में आकर सफाई दीजिए. उन्होंने सफाई नहीं दी जिसके बाद हम ने बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाई.
विपक्ष का ऐसा आचरण उचित नहीं
'हम बहुमत के साथ सरकार चला रहे हैं इसलिए इस पर सवाल उठाना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से विधानसभा और लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं लेकिन ऐसा आचरण हमने कभी नहीं देखा जिस तरह का आचरण विपक्ष ने सदन में दिखाया है.'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री