बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया में की भगवान बुद्ध की पूजा - महाबोधि मंदिर पहुंचे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

Nitish Kumar prayer Lord Buddha
महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा करते नीतीश कुमार.

By

Published : Dec 2, 2020, 10:47 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. उन्होंने राज्य की सुख शांति और समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया.

महाबोधि मंदिर में पूजा करते नीतीश कुमार.

महाबोधि मंदिर के मुख्य भंते जी को चालिदा और भंते दीनानाथ ने मुख्यमंत्री की विधिवत पूजा कराई. मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को नमन किया. मुख्यमंत्री के साथ उनके मित्र और आपदा प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्र और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी गए थे.

नीतीश कुमार का स्वागत करते महाबोधि मंदिर के मुख्य भंते.

मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले हरेंद्र सिंह के बेटे का रिसेप्शन कार्यक्रम था. नीतीश उस कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details