पटना:लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan Death Anniversary) की पहली पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा पटना स्थित लोजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस मौके पर पहुंचे और रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन के समय से ही हमलोगों का संबंध था.
यह भी पढ़ें-बिहार की जनता नीतीश कुमार से नफरत करती है : चिराग पासवान
नीतीश कुमार ने कहा, 'आज हम सभी स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने जितना काम किया, जितनी लोकप्रियता उनकी थी. हमेशा लोग इस बात को याद रखेंगे. बहुत पहले से हमलोगों का व्यक्तिगत संबंध था. जेपी आंदोलन के समय भी हमलोगों का संबंध था. उनके जाने की उम्र नहीं थी, लेकिन उनकी तबीयत कुछ ऐसी हो गई थी कि वह चले गए. उनके जाने से हमसभी को काफी तकलीफ है.'
"रामविलास पासवान ने गरीबों और वंचितों के लिए काफी काम किया था. उनकी स्मृतियों को हम जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. इसके लिए जो भी जरूरी होगा किया जाएगा. उन्होंने जो काम किया है और जिस प्रकार लोगों से उनका संपर्क था. मुझे पूरा भरोसा है कि आप सब लोग इस बात को कायम रखेंगे. उनके प्रति हमारी श्रद्धा है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री