बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के एलसीटी घाट पर गायत्री महायज्ञ में शामिल हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आयोजकों का जताया आभार - Chief Minister Nitish Kumar

Gayatri family : गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 251 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होकर सीएम नीतीश कुमार ने आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आयोजकों ने उन्हें ऐसा अवसर प्रदान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 10:51 PM IST

पटना : पटना के एलसीटी घाट पर 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित इस 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल हुये. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पूज्य गुरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 10 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर कहा कि सभी राज्य के लोग अपनी अपनी बात रखेंगे. यह पहले से परंपरा रही है.


251 कुंडीय यज्ञ में नीतीश कुमार भी हुए शामिल : वहीं गायत्री महायज्ञ समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मैं आप सभी लोगों का यहां बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूँ. आप सब बहुत अच्छा कार्यक्रम कर रहे हैं. जब इसके बारे में हमें जानकारी मिली तो यहां आने का फैसला किया. मैं आप सभी लोगों को बधाई देता हूँ. इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद हैं. मैं आप सभी लोगों का अभिनंदन करता हूँ. मुझे यहाँ आने का मौका मिला. आपने मुझे यहां आने का अवसर दिया, इसके लिये मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ.''

बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु: इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार से जुड़े आचार्य एवं सदस्यगण सहित महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे. बता दें कि कुंडी यज्ञ गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा आयोजित कराया जाता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details