बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बीजेपी झगड़ा लगाने वाली पार्टी'.. नागालैंड से लौटते ही अमित शाह और पीएम मोदी पर बरसे नीतीश - Union Home Minister Amit Shah

जेपी की जयंती को नागालैंड में मनाकर लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर अपने तीखे तेवर दिखाए. नीतीश के तीर के निशाने पर अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी रहे. उन्होंने पटना के बापू सभागार में जेपी को भी याद किया और बीजेपी को झगड़ा लगवाने वाली पार्टी भी बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 5:09 PM IST

पटना: पटना के बापू सभागार में सीएम नीतीश (Chief Minister nitish kumar) ने नागालैंड से लौटकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वो आज नागालैंड में जेपी के कार्यक्रम (JP Birth Anniversary in Nagaland) में शामिल हुए. जेपी नागालैंड में रहे थे यही जानकर वहां के लोगों में खुशी है. हम लोगों ने जेपी के आदोलन में रहकर काम किया. 1974 के आंदोलन में जेपी ने हम लोगों से अनुरोध किया था. उस समय जो 14 कमेटी बनी थी उसमें मैं भी शामिल था. जब मैं जेल गया उसके बाद जेपी मुझे बहुत मानने लगे. आजादी की लड़ाई में भी जेपी की बड़ी भूमिका रही है. इस दौरान नीतीश ने बीजेपी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) पर भी बड़ा हमला किया.

ये भी पढ़ें- सीमांचल के बाद जेपी के सिताब दियारा में शाह की हुंकार, जानें योगी आदित्यनाथ को साथ लाने का मकसद

नीतीश के निशाने पर बीजेपी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों की बात क्यों पूछते हैं? इन लोगों को जेपी के बारे में कुछ मालूम है? अभी जो पीएम नरेंद्र मोदी हैं, वो जब मुख्यमंत्री बने तो उससे पहले वो क्या थे? इन लोगों को क्या मालूम है, इनको जेपी मूवमेंट और आजादी के बारे में कुछ पता है? इनके बारे में हम कुछ नहीं बोलना चाहते. इन लोगों को कोई ज्ञान नहीं है. कोई जानकारी नहीं है. आज कल उनकी पार्टी के लोग बोल रहे हैं, हमारी बहुत उम्र हो गई, उनके नेता की उम्र क्या है?

''जिन लोगों का आजादी की लड़ाई से कोई मतलब नहीं है, वो जेपी आंदोलन पर बोल रहे हैं. आज कल जो बोल रहे हैं उनकी आंदोलन में क्या भूमिका थी. जो मन करे बोले, इन लोगों का कोई वैल्यू नहीं है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'दिन में 10 ट्वीट करके भी सुशील मोदी को क्या मिला': पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसको जहां जाना है जाए, किसने रोका है. जेपी मूवमेंट में वही थे, उनको किस जगह और किस हाल में रखा है. दिन में 10 से 15 बार ट्वीट करते हैं, कुछ मिल रहा है? गांधी जी की हत्या को लेकर बयान के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि आप इतिहास निकाल करके देख लीजिए, हमने इनका कितना साथ दिये. अभी इन लोगों की क्या भूमिका है. इसी पार्टी में जो लोग पहले थे, वो कितने अच्छे थे, छह साल तक काम करने का मौका मिला.

बीजेपी झगड़ा लगवाने वाली पार्टी: सीएम नीतीश ने जेपी की 5 जून वाली सभा को याद करते हुए कहा किे जेपी ने गांधी मैदान में बड़ी सभा की थी. उस दिन जेपी ने कहा था कि मेरी बोली गई बातों को जरूर पहुंचाना. तब जेपी को सुनने के लिए 5 लाख लोग गांधी मैदान में आए हुए थे. जेपी ने सभी चार विरोधी पार्टी को एक कर जनता पार्टी बनाई. लेकिन अगले कुछ सालों में सभी आपस में लड़ने लगे. नीतीश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज कुछ लोग जनता पार्टी का नाम बदलकर अपना नाम रख दिया है. आजकल कुछ लोग झगड़ा लगवाने का काम कर रहे हैं. कुछ लोग जेपी का नाम लेकर गलत जगह चले गए. जेपी को हमलोग कभी भूल नही सकते, जो उन्होंने कहा उसे हमलोग लागू करने की कोशिश करते हैं.

Last Updated : Oct 12, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details