पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश ने राज्यपाल से बिहार में बाढ़ के स्थिति, जातीय जनगणना को लेकर पीएम के साथ बैठक सहित विश्वविद्यालयों में कुलपति के खाली पद को लेकर चर्चा की.
यह भी पढ़ें -Caste Census: 23 अगस्त को PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश कुमार, तेजस्वी भी होंगे साथ
बात दें कि बिहार के आधा दर्जन विश्वविद्यालय में कुलपति के पद रिक्त हैं. कुलपति नियुक्ति को लेकर यह मुलाकात हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा भी कुलपति को लेकर नोटिफिकेशन जारी होना है. इस विषय पर राज्यपाल से चर्चा हुई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कई दिनों से लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया है. साथ ही राहत शिविरों का भी निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की है. ऐसे में सीएम नीतीश ने राज्यपाल को बिहार के बाढ़ के स्थिति से भी अवगत कराया है.
वहीं, जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मिल चुका है. इसके लिए सीएम ने ट्वीट कर पीएम को धन्यवाद दिया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मिला है. इस मुलाकात को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से चर्चा हुई होगी.
यह भी पढ़ें -पूर्णिया: रूपौली के बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार