बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात, मिलने के लिए दिल्ली से भी पहुंचे हैं लोग - jdu

जदयू का कुनबा भी इन दिनों लगातार बढ़ रहा है. दूसरे दल के नेता लगातार शामिल हो रहे हैं. जदयू इन दिनों संगठन से मजबूती पर सबसे ज्यादा जोर दे रहा है. पार्टी नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Feb 17, 2021, 1:08 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमारजदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. दिल्ली सहित कई स्थानों से पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं. जदयू विधानसभा चुनाव के बाद लगातार संगठन पर काम कर रही है. 3 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी है. इसलिए मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं के साथ प्रशिक्षण की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे.

100 कार्यकर्ताओं ने मिलने के लिए लिखवाया नाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी पार्टी कार्यालय में आकर कार्यकर्ताओं से मिलते रहे हैं. खासकर कोरोना के समय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास की जगह पार्टी कार्यकर्ताओं से जदयू कार्यालय में ही मिलते हैं. आज भी लगभग 100 लोग मिलने के लिए अपना नाम लिखवाया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःविधानसभा चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार करेंगे ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल

दिल्ली से भी मिलने आएं हैं कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री से मिलने कुछ लोग दिल्ली से और बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से भी आए है. संगठन में भी बड़े फेरबदल हो रहे हैं. नए चेहरे को भी मौका दिया जा रहा है. दिल्ली से आए शबीर अहमद का कहना है संगठन को लेकर मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी बातचीत करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश से मिलने पहुंचे कार्यकर्ता

पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ भी करेंगे बैठक
बता दें कि जदयू इन दिनों संगठन से मजबूती पर सबसे ज्यादा जोर दे रहा है. 20 फरवरी से पार्टी में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू होगा. मुख्यमंत्री उसकी तैयारी की भी समीक्षा करेंगे. जदयू का कुनबा भी इन दिनों लगातार बढ़ रहा है. दूसरे दल के नेता लगातार शामिल हो रहे हैं. पार्टी नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details