पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अनलॉक-3 को लेकर सोमवार को मंत्रियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं. उसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की भी बैठक कर सकते हैं.
बता दें कि अभी अनलॉक-2 (Unlock-2) में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू (Night curfew) जारी है. अनलॉक-3 में नीतीश सरकार थोड़ा ढील दे सकती है. इसके अलावा धार्मिक स्थल, पार्कों पर भी इस बार सरकार फैसला ले सकती है.
यह भी पढ़ें- Unlock Bihar: बिहार में 16 जून से शुरू होगा अनलॉक-2, रियायत के साथ सख्ती भी बरतेगी सरकार
22 जून तक लागू रहेगा अनलॉक-2
शिक्षण संस्थान पर फिलहाल छूट मिलने की संभावना कम दिख रही है. दुकानों के खुलने का समय भी सरकार बढ़ा सकती है. बिहार में कोरोना संक्रमण का दर लगातार घट रहा है. बता दें कि 22 जून तक अनलॉक-2 लागू रहेगा.
बिहार भवन का भी करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री 12 बजे भवन निर्माण विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम होगा. दिल्ली स्थित नए बिहार भवन का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. 2 साल पहले शिलान्यास किया गया था, जो अब बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री 4:30 बजे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक भी करेंगे और वैक्सीनेशन मेगा अभियान की शुरुआत भी करेंगे.
जानिए अनलॉक-2 की नई गाइडलाइंस की बड़ी बातें:
- शाम 8 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
- निजी वाहन से आवागमन हो सकेगा.
- ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य भी होंगे.
- दुकानों के खुलने की अवधि शाम 6 बजे तक बढ़ा दी गई है.
- सरकारी और निजी कार्यालयों में शाम चार बजे तक काम होगा. सिर्फ 50 प्रतिशत अधिकारियों-कर्मचारियों को ही बुलाया जा सकेगा और 5 बजे अपराह्न तक खुलेंगे.
- बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों को जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. ये संस्थान ऑनलाइन शिक्षण कार्य कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें -आज से अनलॉक हुआ बिहार, घर से बाहर निकलने से पहले जान लें नई गाइडलाइन
अनलॉक-1 की पाबंदी, अनलॉक 2 में जारी
- सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/ ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद. ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति.
- सरकारी स्कूल, कॉलेजों में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी.
- सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन/ खेल-कूद/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन/ समारोह अभी बंद.
- सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद.
- सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक.