पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. मुख्यमंत्री आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश ने जनता दरबार में सुनी 195 लोगों की फरियाद, संबंधित विभाग को दिए कार्रवाई के निर्देश
बता दें कि सीएम नीतीश संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार में समस्याओं को सुनेंगे. इस दौरान वे लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश अधिकारियों को देते हैं. बता दें कि सीएम के जनता दरबार के दौरान संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी भी दरबार में मौजूद रहेंगे.
बीते सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग संबंधित शिकायतें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनीं थीं.