बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार है हम सब का मान, बच्चे पढ़ कर बढ़ाएंगे इसका सम्मान- नीतीश कुमार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार दिवस को लेकर पहले जीविका दीदी के नाम से खुला पत्र लिखा था. अब उन्होंने बिहार के बच्चों के नाम पत्र लिखकर बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

patna
बिहार है हम सब का मान

By

Published : Mar 21, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 8:54 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस को लेकर पहले जीविका दीदी के नाम से खुला पत्र लिखा था और अब बिहार के बच्चों के नाम पत्र लिखकर बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि बिहार के प्यारे बच्चों, सबको बिहार दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस पर बच्चों के नाम जारी किया पत्र
  • नीतीश कुमार ने अपने पत्र में लिखा कि हम 22 मार्च को बिहार दिवस मनाते हैं. इसी दिन 1912 में बिहार एक अलग राज्य बना था. कई धर्मों- संस्कृतियों की पावन भूमि बिहार देश और दुनिया में परिश्रम और जुझारूपन के लिए जाना जाता है. बिहार के मेधावी बच्चे अपनी बुद्धिमता से राष्ट्र के विकास में योगदान देते रहे हैं और श्रम की सौंधी खुशबू से देश दुनिया को बेहतरीन बनाने में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं.
  • बिहार का अतीत शानदार और गौरवशाली रहा है. उसका वर्तमान हम सब मिलकर गढ़ने में लगे हैं और इसके भविष्य को स्वर्णिम बनाने की जिम्मेदारी नई पीढ़ी के ऊपर है. लेकिन यह तब संभव होगा जब युवा पीढ़ी अच्छी आदतों को अपनाएगी और अपने आप को मजबूत एवं चरित्रवान बनाएगी.
  • बच्चों के नाम पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि खूब पढ़ें और खुद को गढ़ें. बचपन जीवन का अनमोल समय है. यह जीवन के लक्ष्यों को लेकर नींव डालने का वक्त होता है. भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सच्चाई का रास्ता चुनना है. बुराई से दूरी रखनी है.
  • माता- पिता का कहना मानना है और बड़े बुजुर्गों का आदर करना है. बड़े सपने देखें क्योंकि सपने ही अपने अंदर बेहतर करने का जुनून पैदा करेंगे और उन्हें हकीकत बनाने की प्रेरणा देंगे. पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना हैं क्योंकि खेलकूद व्यक्तित्व के विकास में मदद करेगा.
  • हमारी कोशिश रही है कि हमारे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और इसके लिए बड़े पैमाने पर विद्यालयों में आधारभूत संरचना का निर्माण कराया गया और पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल जैसी योजनाएं चलाई गईं.
  • आगे भी बिहार में बहुत अच्छी एवं रोजगार परक शिक्षा मिल सके, इसके लिए हम लोग विशेष प्रयास कर रहे हैं. सात निश्चय के तहत बिहार में युवाओं के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा जैसे कार्यक्रमों को चलाया गया है. जिसे आगे भी जारी रखा जा रहा है.
  • साथ ही हर एक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जीएनएम संस्थान, पैरामेडिकल संस्थान तथा प्रत्येक अनुमंडल में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं एएनएम संस्थान की स्थापना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब सात निश्चय 2 के पहले निश्चय 'युवा शक्ति बिहार की प्रगति' के तहत नई तकनीकों के प्रशिक्षण और युवाओं में उद्यमिता के विकास के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है.
  • प्यारे बच्चों, बिहार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की सत्य-अहिंसा की प्रयोग भूमि है. बापू के आदर्शो को जीवन में अपनाना है. बिहार दिवस के मौके पर हम सब को संकल्प लेना है कि दूसरों के प्रति सम्मान का भाव एवं आपसी भाईचारा बनाए रखेंगे.
  • जल जीवन हरियाली अभियान से जुड़े रहेंगे. जल एवं हरियाली संरक्षित करेंगे और पेड़ पौधे एवं जीव जंतुओं की रक्षा करेंगे. अपनी जमीन से जुड़े रहेंगे और समाज की बेहतरी के लिए काम करेंगे. बच्चों की उन्नति से माता-पिता को खुशी होगी और हमारा बिहार भी आगे बढ़ेगा.
Last Updated : Mar 21, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details