बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP में टूट-परिवार का मामला, मंत्रिमंडल विस्तार-मोदी का अधिकार: नीतीश कुमार - JDU

मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने की चर्चा के बीच सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि वे प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष से मिलकर इसको लेकर बातचीत कर सकते हैं. वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने पहली बार एलजेपी में टूट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

By

Published : Jun 22, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम वहां केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में जारी उथल-पुथल पर भी पहली बार बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- LJP में 'खेल' की इनसाइड स्टोरी : केंद्रीय मंत्री और MLC के ऑफर पर बगावत को तैयार हुए पारस!

एलजेपी पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एलजेपी में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम को भी पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी में जो कुछ चल रहा है, इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है.

मीडिया से बात करते नीतीश कुमार

जेडीयू में शामिल नहीं होंगे सांसद
मुख्यमंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि एलजेपी की टूट में हमारी कोई भूमिका नहीं है. साथ ही स्पष्ट किया कि पांचों बागी सांसद जेडीयू में शामिल नहीं होंगे.

चिराग पर तंज
नीतीश ने कहा कि पता नहीं लोग क्यों हमसे नाराज हैं. जबकि हमारी इस पूरे मामले में कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हमारे ऊपर बोलने से पब्लिसिटी मिलती है. इसलिए वह खूब बोलते हैं.

पप्पू मामले पर सफाई
वहीं, जाप संरक्षक पप्पू यादव के जेल जाने के मामले पर सीएम ने कहा कि हमने कुछ नहीं किया है. उनका कोई पहले का मामला था. कोर्ट का पुराना मामला है. पप्पू यादव के जेल जाने में हमारी कोई भूमिका नहीं है.

ये भी पढ़ें- ...तो 'आंख' दिखाने दिल्ली गए हैं नीतीश कुमार

आंख दिखाने आया हूं- सीएम
वहीं, कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अचानक से यह चर्चा क्यों उड़ रही है, उन्हें नहीं मालूम. उनका कार्यक्रम दिल्ली में स्वास्थ्य से संबंधित है. अपनी आंख दिखाने के लिए डॉक्टरों से उन्होंने समय ले रखा है और इसीलिए दिल्ली आए हैं.

कैबिनेट विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार
हालांकि मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. कैबिनेट विस्तार को लेकर अचानक से इतनी चर्चा क्यों हो गई, इस पर मुख्यमंत्री ने खुद हैरत जताई है.

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर BJP-JDU में खींचतान, बीजेपी कोटे के मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप

मंत्रिमंडल में शामिल होगा जेडीयू
मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने की चर्चा हो रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भी कहा है कि हमारे सांसद कैबिनेट में शामिल होंगे. आपको बताएं कि साल 2019 में मोदी सरकार के गठन के दौरान जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर बीजेपी ने दिया था, लेकिन उस समय महज एक मंत्री पद जेडीयू को दिया जा रहा था. जेडीयू के पास 16 लोकसभा और पांच राज्यसभा सांसद हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details