बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू विधानमंडल की बैठक में बोले सीएम नीतीश, 'सरकार के पक्ष को सदन में मजबूती से रखें सदस्य'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार देर शाम जदयू के सभी विधायकों और विधानपार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जदयू के विधानमंडल दल को कई दिशा निर्देश दिए.

पटना
पटना

By

Published : Mar 16, 2021, 3:58 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार देर शाम सीएम आवास में जदयू विधानमंडल दल के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का मंत्रियों के साथ व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण, मांगे माफी: निखिल आनंद

सीएम ने सभी विधानमंडल सदस्यों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री ने विधानमंडल दल के सदस्यों के साथ चल रहे बजट सत्र पर चर्चा की और सदन में मजबूती से सरकार का पक्ष रखने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सात निश्चय पार्ट 2 और शराबबंदी पर भी पार्टी के रुख को लोगों के बीच ले जाने को कहा. वहीं, पार्टी द्वारा हाल में लिए गए फैसलों को लेकर भी चर्चा की. सीएम ने जदयू के सभी नेताओं को सोशल मीडिया के कारगर ढंग से इस्तेमाल को लेकर निर्देश दिए.

वहीं, उन्होंने रविवार को रालोसपा के जदयू में विलय और उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में शामिल होने की जानकारी पार्टी के सभी एमएलसी और एमएलए को दी. नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया है इसकी भी जानकारी उन्होंने पार्टी नेताओं को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details