बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल-जीवन-हरियाली को लेकर CM नीतीश कर रहे हैं समीक्षा बैठक, विपक्ष ने बनाई दूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना प्रमंडल के जल जीवन हरियाली यात्रा के बाद अशोक सम्राट कन्वेंशन हॉल ज्ञान भवन में सभी 6 जिलों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर बक्सर, रोहतास और कैमूर सभी 6 जिले की समीक्षा की जाएगी.

patna
जल जीवन हरियाली को लेकर मुख्यमंत्री कर रहे हैं समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 30, 2019, 3:03 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान सभी प्रमंडल की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी के अशोक सम्राट कन्वेंशन हॉल ज्ञान भवन में बैठक जारी है. इसमें सभी जिले के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.

बैठक में 6 जिलों की समीक्षा
बैठक में पटना, नालंदा, भोजपुर बक्सर, रोहतास और कैमूर सभी 6 जिले की समीक्षा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सभी जिले की योजनाओं खासकर जल जीवन हरियाली योजना की पूरी रिपोर्ट लेंगे. इसके साथ ही आगे के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे.

जल जीवन हरियाली को लेकर मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

शामिल नहीं होंगे विपक्ष के विधायक
सूचना एंव जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि काम में पार्दर्शिता लाने के लिए की बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री के पटना प्रमंडल के जिलों की यात्रा के बाद इसका आयोजन हो रहा है. हालांकि इसमें आरजेडी और कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details