पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान सभी प्रमंडल की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी के अशोक सम्राट कन्वेंशन हॉल ज्ञान भवन में बैठक जारी है. इसमें सभी जिले के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
जल-जीवन-हरियाली को लेकर CM नीतीश कर रहे हैं समीक्षा बैठक, विपक्ष ने बनाई दूरी - जल जीवन हरियाली को लेकर मुख्यमंत्री कर रहे हैं समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना प्रमंडल के जल जीवन हरियाली यात्रा के बाद अशोक सम्राट कन्वेंशन हॉल ज्ञान भवन में सभी 6 जिलों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर बक्सर, रोहतास और कैमूर सभी 6 जिले की समीक्षा की जाएगी.
बैठक में 6 जिलों की समीक्षा
बैठक में पटना, नालंदा, भोजपुर बक्सर, रोहतास और कैमूर सभी 6 जिले की समीक्षा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सभी जिले की योजनाओं खासकर जल जीवन हरियाली योजना की पूरी रिपोर्ट लेंगे. इसके साथ ही आगे के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे.
शामिल नहीं होंगे विपक्ष के विधायक
सूचना एंव जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि काम में पार्दर्शिता लाने के लिए की बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री के पटना प्रमंडल के जिलों की यात्रा के बाद इसका आयोजन हो रहा है. हालांकि इसमें आरजेडी और कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं होंगे.