बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों के इलाज में न हो कोताही, सरकार राशि नहीं होने देगी कम: CM नीतीश कुमार - सीएम ने की बैठक

कोरोना से बिहार में बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने कहा कि मरीजों को इलाज के दौरान कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

सीएम ने की बैठक
सीएम ने की बैठक

By

Published : May 10, 2021, 10:12 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपमुख्यमंत्री और आलाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस से लोगों को परेशानी ना हो. इसका ख्याल रखा जाए. इलाज में सरकार की तरफ से राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:दरभंगा: DM ने की अहम बैठक, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोरोना संक्रमितों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग योजनाबद्ध तरीके से बेहतर प्रबंधन के साथ कार्य करें. सरकार की तरफ से राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.

ये भी पढ़ें:24 घंटे में चालू हो DMCH में खराब पड़े वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट- सम्राट चौधरी

टीकाकरण किया गया शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू किया गया है. राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिये तेजी से कार्य करें. जांच की संख्या और बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक संक्रमितों का पता चल सके. सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सजग और सचेत रहना है. सभी लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें. इसके साथ ही आपस में दूरी बनाकर रखें.

कई अधिकारी रहे उपस्थित
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग की भी उच्चस्तरीय समीक्षा की. इसके साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार उपस्थित रहे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुख्य सचिव और सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details