पटना:ग्रामीण इलाकों में कोरोनाने पांव पसारना शुरू कर दिया है. इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीण इलाकों में आरटी पीसीआर जांच को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने चलंत जांच केंद्र की शुरुआत की है. इसके लिए फिलहाल एक वाहन को रवाना किया गया है.
यह भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से 96 डॉक्टरों की मौत, IMA बिहार ने जांच कमेटी का किया गठन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक जांच वाहन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरदार पटेल भवन से रवाना किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मौजूद थीं.
एक जांच पर 649 रुपए होंगे खर्च
"अब ग्रामीण इलाकों में भी लोगों की आरटी पीसीआर जांच हो पाएगी. एक जांच पर 649 खर्च होंगे. यह खर्च सरकार उठाएगी. ऐसे वाहन की संख्या और बढ़ाई जाएगी. इससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
"मुख्यमंत्री की इच्छा थी कि ग्रामीण इलाकों में भी आरटी पीसीआर जांच हो. मुख्यमंत्री की इच्छा को देखते हुए हमलोगों ने चलंत वाहन की शुरुआत की है. अब ग्रामीण इलाकों में भी लोग आरटी पीसीआर जांच करा पाएंगे. फिलहाल एक वाहन रवाना किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में चार और वाहन बिहार को मिलेंगे."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
यह भी पढ़ें-CM नीतीश के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट: भव्य अस्पताल, इलाज नदारद.. कल्याण बिगहा में बाकी सब ठीक है...