बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar का काफिला JDU कार्यालय के पास रुका और चला गया, वजह जानिये - मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. मंत्री से लेकर अधिकारियों तक को समय पर आने का निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री के अचानक निरीक्षण के बाद मंत्री और अधिकारी समय पर पहुंचने भी लगे हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय का भी निरीक्षण किया था. आज फिर मुख्यमंत्री का काफिला जदयू कार्यालय पहुंचा. फिर क्या हुआ, पढ़िये- विस्तार से.

संजय झा, जल संसाधन मंत्री
संजय झा, जल संसाधन मंत्री

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 4:13 PM IST

संजय झा, जल संसाधन मंत्री.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमारका काफिला आज 29 सितंबर को जदयू कार्यालय के बाहर अचानक आकर रुक गया. कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गयी. कयास लगाये जाने लगे कि मुख्यमंत्री आज फिर निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं. लेकिन, मुख्यमंत्री जदयू कार्यालय के बाहर से ही निकल गए. कुछ देर बाद पता चला कि वह जल संसाधन मंत्री संजय झा को छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश अचानक पहुंचे सचिवालय, ड्यूटी से गायब मिले कई अधिकारी, दिए सख्त निर्देश

"नालंदा में एथेनॉल प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद हम लोग पटना लौट रहे थे. हमको पार्टी कार्यालय आना था. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको आने-जाने में 20 मिनट का और समय लग जाएगा, इसलिए उन्होंने कहा कि आपको हम छोड़ देते हैं. और पार्टी कार्यालय में हमको छोड़ दिए. मुख्यमंत्री समय का पूरा ध्यान रखते हैं. हमको पार्टी कार्यालय में छोड़े हैं और मंत्री विजय कुमार चौधरी को मुख्य सचिवालय में."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री



समय पर आने को निर्देश: बता दें कि मुख्यमंत्री इन दिनों सचिवालय का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. मंत्री से लेकर अधिकारियों तक को समय पर आने का निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री के अचानक निरीक्षण के बाद से मंत्री और अधिकारी समय पर पहुंचने भी लगे हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय का भी निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी कार्यालय में मौजूद नहीं थे. मुख्यमंत्री ने सबको समय पर आने के लिए पार्टी कार्यालय में भी कहा है.

मुख्यमंत्री का काफिला गेट के बाहर से ही चला गयाः इसीलिए जब मुख्यमंत्री का काफिला जदयू कार्यालय के बाहर पहुंचा तो कुछ देर के लिए हलचल मच गई. लेकिन जब मुख्यमंत्री का काफिला गेट के बाहर से ही चला गया तो कार्यालय के पदाधिकारी और पार्टी नेताओं ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें -

Nitish Kumar: गायब थे शिक्षा मंत्री, 2 मिनट की देरी से पहुंचे अशोक चौधरी.. जानें अन्य विभागों का हाल

Nitish Kumar : एक्शन में नीतीश कुमार, लगातार दूसरे दिन पहुंचे सचिवालय.. अधिकारियों को दिया निर्देश

Effect of Nitish Kumar Inspection: मंत्री हो या अधिकारी और कर्मचारी, ऑन टाइम आने लगे हैं ऑफिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details