बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Nitish Kumar and Narendra Modi
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी

By

Published : Sep 17, 2021, 8:59 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु होने व सुदीर्घ राजनीतिक जीवन की कामना भी की है.

यह भी पढ़ें-लोक गायिका मनीषा ने गीत के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बिहार में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री खुद इसका उद्घाटन भी करेंगे. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार को इसका ऐलान किया था. शुक्रवार को बिहार के 30 लाख लोगों का कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए 50 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है और 15 हजार से अधिक सेंटर बनाए गए हैं.

राज्यपाल फागू चौहान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के स्वस्थ, सुखी, सुधीर एवं उपलब्धि पूर्ण जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. 8 साल की उम्र में मोदी आरएसएस से जुड़ गए थे. 2001 में मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2014 में वह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. 2019 में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे.

यह भी पढ़ें-नाव पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details