पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार यानी की आज वाल्मीकिनगर में कैबिनेट की बैठक(CM Nitish cabinet Meeting) करने वाले हैं.बैठक को लेकर नीतीश कुमार 10:30 बजे वाल्मीकिनगर पहुंच जाएंगे.जहां 1:30 बजे से वन विभाग के सभागार में बैठक शुरू होगी. बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से ही मंत्री और अधिकारी वाल्मीकिनगर पहुंचने लगे हैं. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बगहा पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से वाल्मीकिनगर जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:CM नीतीश की समाज सुधार अभियान पूरी होने तक सभी DM और SP की छुट्टी रद्द
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर (Cabinet Meeting In Valmikinagar) में होने वाले कैबिनेट की बैठक को लेकर चर्चा में है. मुख्यमंत्री अब तक 4 कैबिनेट की बैठक पटना से बाहर कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने पहली बैठक 10 फरवरी, 2009 में की थी. विकास यात्रा के दौरान बेगूसराय के बरबीघी गांव में कैबिनेट की बैठक की गई थी. दूसरी बैठक 29 दिसंबर, 2009 को राजगीर में रत्नागिरी पर्वत के शिखर पर स्थापित विश्व शांति स्तूप के सभागार में बैठक की थी. वहीं, तीसरी बैठक 14 जनवरी, 2010 को गंगा नदी में फ्लोटिंग रेस्तरां पर की गई थी. इसके साथ ही साल 2017 में भी मुख्यमंत्री राजगीर में कैबिनेट की बैठक की गई थी. जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'यात्रा' में संशोधन, समाज सुधार अभियान के तहत 22 दिसंबर को जाएंगे चंपारण
मुख्यमंत्री पहले भी पटना से बाहर कई कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं. राजगीर में दो बार बैठक की है, तो वहीं बेगूसराय के गांव में भी कैबिनेट की बैठक की जा चुकी है. गंगा नदी के फ्लोटिंग रेस्तरां पर भी बैठक की गई है. इस बार भी साल का अंतिम कैबिनेट बैठक होगा. कैबिनेट बैठक के अगले दिन यानी कि 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा पर भी निकल जाएंगे.
हर बार कैबिनेट की बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जाते रहे हैं. इस बार भी बड़े फैसले लेने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल बगहा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग को लेकर चर्चा होती रही है. इस विषय को लेकर भी कैबिनेट में फैसला हो सकता है. हालांकि, ऐसे बाढ़ और कई क्षेत्रों से लोग जिला बनाने की मांग करते रहे हैं. ऐसे में फैसला लेना आसान नहीं होगा. क्योंकि बगहा को जिला बनाने के बाद दूसरे क्षेत्रों से भी मांग तेज हो जाएगी. फिलहाल बिहार में 38 जिला है. मुख्यमंत्री विकास योजनाओं को लेकर भी कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. खासकर महिलाओं के लिए कोई नई घोषणा की जा सकती है.
बता दें कि कैबिनेट की बैठक को लेकर पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में पिछले महीने से ही तैयारियां चल रही है. नवंबर में ही कैबिनेट बैठक की चर्चा थी लेकिन उस समय नहीं हुआ. अब साल के अंतिम कैबिनेट बैठक का बाल्मीकि नगर गवाह बनेगा. वाल्मीकिनगर पर्यटन की दृष्टि से पहले से ही चर्चा में रहा है लेकिन अब कैबिनेट बैठक होने के बाद यह क्षेत्र पूरे देश में चर्चा में आ जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP