पटना:राजद (RJD) ने बिहार सरकार से प्रदेश कार्यालय के लिए 14 हजार वर्गफीट और जमीन की मांग की है. इस संबंध में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. पटना सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से राजद की जमीन संबंधी मांग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'क्या आसमान से जमीन लाएं'.
यह भी पढ़ें-जगदानंद सिंह बोले- बोलने से कुछ नहीं होगा नीतीश जी... लिखित में जवाब दीजिए
नीतीश ने कहा, 'सभी पार्टियों को कार्यालय मिला हुआ है. वे लोग क्या बोलते हैं वे ही जानें. उन्हीं से पूछिए. 2006 में सभी पार्टियों के लिए जमीन का इंतजाम किया गया था. इन लोगों ने कभी सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को जमीन दिया है? हमलोगों ने ही जमीन दी. उस वक्त जो जमीन पसंद किया वही दिया गया. भला बताइए अब आसमान से जमीन लाएं क्या?'
दरअसल, राजद का कहना है कि वह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है. सबसे अधिक विधायक उसके पास हैं. इसलिए उसे कार्यालय के लिए सबसे अधिक जमीन चाहिए. जगदानंद ने अपने पत्र में कहा है कि बिहार में तीन बड़े दल हैं. तीनों दलों का ऑफिस वीरचंद पटेल पथ में है. विधानसभा में आरजेडी के 75, बीजेपी के 74 और जेडीयू के 43 विधायक हैं. राजद को इन दोनों से कम जमीन मिली है.
"जदयू और भाजपा ने जनता के पैसे पर अपने-अपने प्रदेश कार्यालय का विस्तार किया है. हमने तो एक-एक पैसे जुटाकर प्रदेश कार्यालय में भवन का निर्माण किया है. सरकार यह जानकारी दे कि दोनों पार्टियों के कार्यालय के विस्तार में कितना खर्च आया. मार्च महीने में ही हमने राजद प्रदेश कार्यालय के लिए जगह विस्तार को भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा था. उन्होंने जवाब देने में 5 महीने का समय लगा दिया." -जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
बता दें कि जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय के पास की जमीन उपलब्ध कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा है. भवन निर्माण विभाग ने जवाब दिया है कि राजद कार्यालय के बगल की जमीन हाईकोर्ट पूल में आती है, लिहाजा उपलब्ध नहीं कराई जा सकती. जगदानंद ने कहा है कि जेडीयू प्रदेश कार्यालय करीब 60 हजार स्क्वायर फीट में बना है, जबकि बीजेपी का प्रदेश कार्यालय भी 50 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश कार्यालय महज 20 हजार स्क्वायर फीट में है. इसलिए जगह कम पड़ रही है.
यह भी पढ़ें-गोपाल मंडल ने तेजस में प्रहलाद की छीन ली थी सोने की चेन! पूरा रास्ता किया था परेशान, सुनें पूरी कहानी...