पटना:बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नीतीश कुमार के एक बयान पर आरोपों की राजनीति तेज हो गई है. आरजेडी नेता एजाज अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव की बातें सच साबित हो गई.
सीएम नीतीश के संन्यास वाले बयान को RJD ने बताया चाल, कहा-सावधान रहने की जरूरत - पटना ताजा समाचार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 'अंत भला तो सब भला कह' अपने समर्थकों से लेकर विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. पार्टी के नेता जहां बयान पर सफाई दे रहे हैं तो आरजेडी के लोग तंज कस रहे हैं.
तेजस्वी यादव की बातें सच
राजद के वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमेशा कहा करते थे कि नीतीश जी अब थक चुके हैं. उनका बिहार के विकास के प्रति इच्छा शक्ति समाप्त हो चुका है. वहीं स्वयं नीतीश कुमार ने घोषणा करके उनकी बातों पर मुहर लगा दी है.
मुख्यमंत्री से सावधान रहने की जरूरत
वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस चाल से सभी को सावधान रहना है. इसके साथ ही पूरी सजगता के साथ अंतिम चरण के चुनाव में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों को बूथ तक पहुंचाने में सहभागी बनना है.