बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी से मिलकर बोले नीतीश-लालू.. 'हमे देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना है'

10 जनपथ पर सोनिया गांधी से लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई. तीनाें नेताओं के बीच बीजेपी के विरुद्ध एकजुट होने पर बातचीत की गयी. इससे पहले नीतीश कुमार हरियाणा के फतेहाबाद रैली में शिरकत कर विपक्षी एकजुटता का संदेश दिया. सोनिया गांधी से ये मुलाकात अहम मानी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 25, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 7:55 PM IST

पटना/नई दिल्ली: 2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकता (Opposition Unity For 2024 Election) के मकसद से आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ये नेता विपक्षी दलों को एक साथ लाने पर चर्चा किये. साेनिया गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने मीडिया से बात की.

ये भी पढ़ें- ताऊ की जयंती में भाजपा पर बरसे नीतीश कुमार, कहा-'यह तीसरा नहीं मुख्य गठबंधन है'

बैठक के बाद लालू प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा,"हमें भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाना होगा. कांग्रेस अपना नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में है और सोनिया गांधी ने हमें बताया कि हम चुनाव के बाद फिर मिलेंगे"

नीतीश कुमार ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए सभी विपक्षी दलों को हाथ मिलाकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,"भाजपा के खिलाफ लड़ाई में सभी विपक्षी दल एक ही पृष्ठ पर हैं और एक ठोस कार्ययोजना पर चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद होगी."

'बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट होना होगा':लालू यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार से विदा कर दिया गया है, अब देश से उनकी विदाई की बारी है. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा को हटाना हाेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पार्टी अध्यक्ष का चुनाव है. इसके बाद आगे की बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारा विचार है देश में भाजपा के विरुद्ध सभी दलों को एकजुट करना और मिलकर प्रगति के लिए काम करना.

"हम दोनों ने सोनिया गांधी से बातचीत की. हमें एकजुट होकर देश की प्रगति के लिए काम करना है. अभी उनकी पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव है"-नीतीश कुमार, सीएम

17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है और जरूरत पड़ने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा.इससे पहले दिन में, कुमार ने कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित सभी विपक्षी दलों को भाजपा से मुकाबला करने के लिए एकजुट करने का आह्वान किया और कहा कि यह "विपक्ष का मुख्य मोर्चा" यह सुनिश्चित करेगा कि भगवा पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हार जाए.

सोनिया गांधी से मुलाकात अहम: हरियाणा की रैली में विपक्ष के सभी दलों ने पहुंचकर बीजेपी को संदेश दिया. लेकिन कांग्रेस की मौजूदगी न होना बताता है कि बीजेपी के सामने दूसरा सबसे बड़ा फ्रंट तो कांग्रेस ही रहेगी. ऐसे में नीतीश और लालू की सोनिया गांधी से मुलाकात पर पूरा विपक्ष भी टकटकी लगाए हुए है. इस मीटिंग पर NDA भी नजर गड़ाए हुए है.

विपक्ष काे गोलबंद करने का प्रयासःहरियाणा के फतेहाबादी रैली सेनीतीश कुमार ने विपक्ष को गोलबंद होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, ये तीसरा गठबंधन नहीं है. मुख्य गठबंधन है. सभी लोग इकट्ठे हाे जाएंगे ताे भाजपा हारेगी. उन्हाेंने मंच पर बैठे नेताओं से भाजपा काे हराने के लिए एकजुट होने काे कहा. कहा, जब सकार बनेगी तब समाज के सभी तबकों का उत्थान होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कहीं भी हिंदू मुस्लिम का झंझट नहीं है. वोट के लिए भाजपा के लोग, ऐसी स्थिति बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि, देश जब दो हिस्साें में बंट गया था तो क्या सारे मुस्लिम चले गये. मुस्लिम और हिंदू के बीच कोई झगड़ा नहीं है. नीतीश कुमार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों काे एकजुट होने काे कहा.

बिहार के बाद 2024 में देश से भी साफ हो जाएंगे: शनिवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली आ रहे थे, तब उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'बिहार में बीजेपी की सरकार हटा दी गयी है. 2024 में देश से भी उसका सफाया हो जाएगा'. उन्होंने कहा कि हम विपक्षी एकता की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. सोनिया गांधी के साथ बैठक का यही एजेंडा है.

Last Updated : Sep 25, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details