पटना: पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के चलते पटना, नालंदा, जहानाबाद और गया जिले का बड़ा क्षेत्र बाढ़ (Flood In Bihar) प्रभावित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
यह भी पढ़ें-Patna Flood: DM ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया निरीक्षण, बोले- हुआ है भारी नुकसान, जल्द देंगे मुआवजा
बता दें कि पुनपुन, सोन और अन्य नदियों में उफान के चलते पटना में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पटना इन दिनों चारों तरफ से पानी से घिर गया है. कई बरसाती नदियों में अत्यधिक पानी आने के चलते यह स्थिति बनी है. गंगा नदी पटना के घाटों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.
पटना में इन दिनों गंगा के बढ़ते जलस्तर से खौफ है. दो दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा पाथवे पर गंगा का पानी आ चुका है. इससे गंगा के आसपास रहने वाले लोग भयभीत हैं. कई बार लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि कहां सड़क है और कहां गंगा.
पुनपुन, दरधा, कररूआ, भुतही और महतमाईन नदी में इस बार उफान आने से पटना के सैकड़ों गांव में पानी घुस गया है. हजारों एकड़ में फसल बर्बाद हो गई है. अब तक 6 तटबंध टूट चुके हैं, जिससे 100 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं और 1500 एकड़ में लगी धान की खेती चौपट हो गई है. टूटे हुए तटबंध को लेकर ग्रामीणों में दहशत है.
यह भी पढ़ें-Nalanda Crime: लोदीपुर नरसंहार के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, पुरुष घर छोड़कर फरार