बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM आवास में भी नीतीश ने किया झंडोतोलन, बच्चों में नहीं बंटी जलेबी - स्वतंत्रता दिवस 2020

74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में भी झंडोतोलन किया. हालांकि इस बार कोरोना को लेकर किसी भी स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया गया.

-residence
eside-residence

By

Published : Aug 15, 2020, 10:08 AM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम आवास से भी झंडोतोलन किया. वहीं इस बार कोरोना महामारी के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री हर साल खुद छात्र-छात्राओं को झंडोत्तोलन के बाद जलेबी बांटते थे.

सीएम ने अपने आवास पर भी फहराया झंडा
कोरोना महामारी का असर इस बार झंडोत्तोलन कार्यक्रम पर भी पड़ा है. मुख्यमंत्री सीएम आवास के बाद केवल गांधी मैदान के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए और संबोधन किया. बता दें कि सीएम इस बार किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना का मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर भी असर
मुख्यमंत्री हर साल दलित बस्ती में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होते थे और बस्ती के सबसे बुजुर्ग से अपनी मौजूदगी में झंडोत्तोलन करवाते थे. फिर संबोधन भी मुख्यमंत्री करते थे. लेकिन इस बार कोरोना के कारण मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये. यही नहीं मुख्यमंत्री कारगिल चौक पर शहीदों को भी श्रद्धांजलि देते थे. लेकिन वहां भी नहीं गए. ऐसे में मुख्यमंत्री आवास में झंडोत्तोलन के मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details