बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण नव वर्ष में मुख्यमंत्री ने लोगों से बनाई दूरी

इस साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. पिछले साल तक नव वर्ष पर वे सभी से मुलाकात करते थे. इस साल उनके आवास में सन्नाटा पसरा है. लेकिन कुछ जरूरी काम व बैठक जरूर कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बैठक

By

Published : Jan 1, 2021, 5:35 PM IST

पटनाः नए साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल 1 जनवरी को आम से खास लोगों से मुलाकात करते रहे हैं. लेकिन इस बार कोरोना का असर दिख रहा है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर सन्नाटा पसरा है. कुछ लोग आ रहे हैं तो उन्हें निराशा हाथ लग रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार फैसला किया है कि किसी से नहीं मिलेंगे. बता दें कि 1 जनवरी को मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक जरूर कर रहे हैं. बस लोगों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. बस कुछ चुनिंदा लोग हैं जिनसे मुलाकात की हामी भर रहे हैं.

कई जगहों के कार्यक्रम को किया रद्द

मुख्यमंत्री साल के पहले दिन पार्टी के नेताओं के साथ अपने चाहने वाले और प्रदेश के आम से खास लोगों से मुलाकात करते रहे हैं. उनसे नए साल की शुभकामना लेते रहे हैं. लेकिन इस बार कोरोना का असर दिख रहा है. मुख्यमंत्री 1 जनवरी को हर साल अपने गांव कल्याण बीगहा भी जाते हैं. अपनी मां की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के कारण कल्याण बिगहा का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. वैसे मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय में अधिकारियों से मुलाकात की. विभागों की बैठक भी की है. नए साल का कैलेंडर भी जारी किया है. लेकिन मुख्यमंत्री आवास के बाहर सन्नाटा पसरा है.

देखें रिपोर्ट

आवास के बाहर सन्नाटा

हर साल 1 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में सुबह से ही गहमागहमी रहती थी. लेकिन इस बार सन्नाटा पसरा है. कोरोना का असर साफ दिख रहा है. मिलने-जुलने का कार्यक्रम होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं था. संभवतः इसीलिए मुख्यमंत्री ने इस बार नहीं मिलने का फैसला लिया है. कुछ लोग आ रहे हैं तो उन्हें अधिकारी जानकारी दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री इस बार किसी से नहीं मिलेंगे और ऐसे लोगों को निराशा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details