पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार 11 जनवरी को 01 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2024 एवं कैलेण्डर 2024 का लोकार्पण किया. बिहार कैलेंडर-2024 'बिहार ने दिखाई राह' थीम पर केंद्रित है. इसमें उन योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें बिहार अग्रणी राज्य रहा है. जिसकी सफलता को देखते हुए कई अन्य राज्यों ने इनका अनुसरण किया है.
महिला सशक्तीकरण थीम को दर्शायाः जनवरी माह के पृष्ठ पर महिला सशक्तीकरण थीम को दर्शाया गया है. महिलाओं को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. फरवरी माह के पृष्ठ पर बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'जीविका' को दर्शाया गया है. यह परियोजना बिहार में महिलाओं के विकास, सशक्तीकरण एवं ग्रामीण गरीबी के उन्मूलन के लिए कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं सहायता समूहों का नामकरण "जीविका" किया. जीविका के अंतर्गत अब तक 10 लाख 47 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है. जिसमें 1 करोड़ 30 लाख से भी अधिक महिलाएं जुड़कर जीविका दीदियां बन गई हैं.
कृषि रोड मैप को दर्शाया गयाः मार्च माह के पृष्ठ पर कृषि रोड मैप को दर्शाया गया है. कृषि के समेकित विकास और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए राज्य में कृषि रोड मैप बनाकर योजनाएं चलाई जा रही हैं. अप्रैल माह के पृष्ठ पर मुख्यमंत्री साइकिल योजना और मुख्यमंत्री पोशाक योजना को दर्शाया गया है. बिहार में महिलाओं की साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए तथा उनमें आत्मविश्वास पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2008 में बालिका साइकिल योजना की शुरुआत की थी. बाद में बालकों हेतु मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना की शुरूआत भी की गई.