बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, टेस्टिंग का दायरा और व्यापक करने के दिए निर्देश - उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

सोमवार को कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ समीक्षा बैठक की.

patna
patna

By

Published : Jun 22, 2020, 10:59 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव शामिल हुए. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टेस्टिंग के दायरे को और व्यापक बनाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के प्रति अधिक सावधानी बरतने को कहा.

बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को सभी डीएम के साथ लगातार समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही कोविड 19 से बचाव के किए जा रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. उन्होंने वलनरेबल ग्रुप यानी इस वायरस के हमले से सबसे असुरक्षित लोगों के संबंध में विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बच्चियां, गर्भवती महिलाएं और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को उन्होंने जरूरत बताया.

'बढ़ाएं टेस्टिंग का दायरा'
मुख्यमंत्री ने अत्यधिक संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों से राज्य में आ रहे बिहार के लोगों चिह्नित कर वहां विशेष स्क्रीनिंग अभियान चलाने और योजनाबद्ध ढंग से अधिक से अधिक टेस्टिंग करने का निर्देश दिया ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. उन्होंने टेस्टिंग के दायरे को और व्यापक बनाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ रही है इसलिए इसका व्यापक होना जरूरी है. साथ ही उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में आकस्मिक स्थिति के लिए रक्षित ऑक्सीजन सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया.

लोगों में जागरुकता फैलाने की जरुरत
मुख्यमंत्री ने मास्क के प्रयोग के प्रति और जागरुकता फैलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मास्क पहनना कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है. लोगों के बाहर के क्रियाकलाप और संपर्क बढ़ रहे हैं. इसलिए मास्क पहन कर चलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लगातार स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. कोरोना संक्रमण से लोग घबराए नहीं, धैर्य रखें. सचेत रहें और सतर्क रहें.

बाढ़ और कोरोना दोनों चुनौतियों के लिए रहें तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून का आगमन हो चुका है. कोविड-19 के साथ-साथ हमें संभावित बाढ़ से भी जूझना पड़ सकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों चुनौतियों के लिए अभी से पूरी तैयारी रखी जाए. हम लोगों ने हर चुनौती का मिल-जुलकर सफलतापूर्वक सामना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details